गुरुवार, 11 नवंबर 2010

छात्र संघ चुनाव

आगरा :- अंबेडकर विवि और उससे संबंधित महाविद्यालयों में छात्रों की ओर से छात्रसंघ चुनाव को चलाई जा रही मुहिम पर प्राचार्यों ने सहमति दे दी है. इसी परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को विवि परिसर में छात्र पंचायत हो रही है. छात्र संघ चुनाव संघर्ष समिति ने कुलपति प्रो. केएन त्रिपाठी को 11 नवंबर तक का समय दिया था. 12 नवंबर को विवि परिसर में ही चुनाव को लेकर छात्रों की महापंचायत होने जा रही है. इससे पूर्व बुधवार को संघर्ष समिति के बैनर तले छात्र नेता शहीद स्मारक पर इकट्ठा हुए. यहां से वाहनों से जुलूस के रूप में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय पहुंचे. प्राचार्य एसआर तनेजा ने छात्र संघ चुनावों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया. बीडी जैन कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुजाता ने भी संघर्ष समिति पदाधिकारियों को छात्रसंघ चुनाव पर सहमति जताई. उन्होंने जल्द ही महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करवाने का आश्वासन भी दिया. संघर्ष समिति के संयोजक अतुल दुबे 12 नवंबर को होने वाली छात्र पंचायत में ज्यादा से ज्यादा छात्रों से शिरकत करने की अपील की है ने. प्राचार्यों से मुलाकात के दौरान श्रेयस यादव, हरिओम रावत, मदन मोहन शर्मा, केवीएस परमार, राज कुमार, अरविंद राणा, सवाई सिंह राजपुरोहित ,देवेंद्र सिंह, हरवीर सिंह चाहर, विवेक जादौन, सुनील शाक्य, निर्मेश शर्मा, शक्ति  सिंह , सौरभ पाराशर, संजय पचौरी, किशन सिंह परिहार, अंकित सोलंकी, मयंक बंसल, अभिषेक चौहान, योगेद्र  सिंह थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें