मुंबई में होने वाले वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में जीत के लिए हमारी टीम इंडिया को शुभकामनायें...
इस बार वर्ल्ड कप हमारा है
काफी समय बाद भारत के पास मौका आया है
कि वह 1983 को दोहराए. वर्तमान में हमारी जिस तरह की टीम है,
उससे आशा बंधती है कि हम वर्ल्ड कप जीत सकती है.
लेकिन फिर भी न जाने क्यों लगता है
कि कहीं मामला उल्टा न पड़ जाए. हालांकि,
मैं खेल भावना का पक्षधर हूं
और में जनता कि वर्ल्ड कप कोई भी टीम जीते लेकिन
मुकाबला रोचक होना चाहिए
मैं टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनायें देता हूं !
चक दे इंडिया
हम ही जीतेंगे।
चक दे इंडिया
और हम ही जीतेंगे।
![]() |
कप के साथ भारत श्रीलंका के कप्तान |
इस बार वर्ल्ड कप हमारा है
काफी समय बाद भारत के पास मौका आया है
कि वह 1983 को दोहराए. वर्तमान में हमारी जिस तरह की टीम है,
उससे आशा बंधती है कि हम वर्ल्ड कप जीत सकती है.
लेकिन फिर भी न जाने क्यों लगता है
कि कहीं मामला उल्टा न पड़ जाए. हालांकि,
मैं खेल भावना का पक्षधर हूं
और में जनता कि वर्ल्ड कप कोई भी टीम जीते लेकिन
मुकाबला रोचक होना चाहिए
मैं टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनायें देता हूं !
चक दे इंडिया
हम ही जीतेंगे।
चक दे इंडिया
और हम ही जीतेंगे।
Hardik Shubhkamnayen .....
जवाब देंहटाएंनवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएँ| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएं28 वर्ष बाद चक दे इंडिया
जवाब देंहटाएंटीम इंडिया व सभी देशवासियों को वर्ल्ड कप की बधाई
जवाब देंहटाएं