राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूरा शहर आगरा एक साथ रन फार वोटर रैली में दौड़ेगा तो चुनावों में निष्पक्ष भागीदारी के लिए एक साथ शपथ भी लेगा।
अमर उजाला की मीडिया पार्टनरशिप में प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे जन जागरूकता अभियान में मंगलवार को रन फार वोटर रैली के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें वरिष्ठतम मतदाताओं का सम्मान, नए मतदाताओं को सम्मानित कर लोकतंत्र के महापर्व के आधार चुनाव के प्रति संवेदनशील बनाना और निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ ग्रहण के कार्यक्रम रखे हैं। इसके लिए कलेक्टे्रट से सुबह 10.30 बजे रैली निकाली जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी रहेगी। जिलाधिकारी की अगुवाई में निकलने वाली रैली सेंट जोंस कालेज पहुंच कर सभा में तब्दील हो जाएगी। यहां पर सम्मान कार्यक्रम होंगे। रैली व जनहित में जागरूकता अभियान के लिए संगठनों का जुड़ना जारी है।
आगरा आउटडोर एडवरटाइजिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाकर लोगों को रैली से जुड़ने और जागरूक मतदाता होने की अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन रोहड़ा, सचिव अनिल रावत और कोषाध्यक्ष अशोक कटारिया का कहना है कि अमर उजाला और जिला प्रशासन आगरा की इस पहल का पूरे शहर को स्वागत करना चाहिए। हर व्यस्क नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे यह लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पहलू है।
अमर उजाला की मीडिया पार्टनरशिप में प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे जन जागरूकता अभियान में मंगलवार को रन फार वोटर रैली के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसमें वरिष्ठतम मतदाताओं का सम्मान, नए मतदाताओं को सम्मानित कर लोकतंत्र के महापर्व के आधार चुनाव के प्रति संवेदनशील बनाना और निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ ग्रहण के कार्यक्रम रखे हैं। इसके लिए कलेक्टे्रट से सुबह 10.30 बजे रैली निकाली जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी रहेगी। जिलाधिकारी की अगुवाई में निकलने वाली रैली सेंट जोंस कालेज पहुंच कर सभा में तब्दील हो जाएगी। यहां पर सम्मान कार्यक्रम होंगे। रैली व जनहित में जागरूकता अभियान के लिए संगठनों का जुड़ना जारी है।
आगरा आउटडोर एडवरटाइजिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने शहर में कई स्थानों पर होर्डिंग्स लगवाकर लोगों को रैली से जुड़ने और जागरूक मतदाता होने की अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन रोहड़ा, सचिव अनिल रावत और कोषाध्यक्ष अशोक कटारिया का कहना है कि अमर उजाला और जिला प्रशासन आगरा की इस पहल का पूरे शहर को स्वागत करना चाहिए। हर व्यस्क नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे यह लोकतंत्र का महत्वपूर्ण पहलू है।
‘‘मतदान का अधिकार सर्वश्रेष्ठ अधिकार है और इसका समुचित प्रयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हीरक जंयती पर के यह आयोजन सभी के लिए और सभी को इसमें भागीदारी कर अपनी आस्था प्रकट करनी चाहिए।’’
-अमृत अभिजात,जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, आगरा
सुबह 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट से शुरू होगी रैली

हमें मतदाता होने पर गर्व है
यह थी शपथ
‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण, निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा, अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण, निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा, अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
और
जानकर अच्छा लगा बहुत बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंराष्ट्रीय मतदाता दिवस वोटर रैली में हम भी है
जवाब देंहटाएंमेरा आगरा कॉलेज रैली में है
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंराष्ट्रीय मतदाता दिवस वोटर रैली में हम भी थे
योगेन्द्र जी आगरा से बहार होने की वजह से ब्लॉग पर नहीं आ सका!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर |
जवाब देंहटाएंकल है तेदीिवेय्र डे मुबारक हो आपको एक दिन पहले
जवाब देंहटाएं_____#####__________####_____
____#_____#_#####__#____#____
___#__###_##_____##__###_#___
___#__##___________#__##_#___
___#_____________________#___
____#__#___##___##___#_##____
_____##____##___##____#______
______#_______________#______
______#______###_____________
______#_____#_###_____#______
______#______###______#______
_______#__##_____##__#_______
_____###____#####____###_____
___##___#___________#___##___
__#______####___####______#__
_#___________###___________#_
#__#______________#______#__#
#___#__###_________###__#___#
#___###_______________###___#
_#__#__#_____________#__#__#_
__##__####____#____##_#__##__
_____#____#_______#____#_____
____#______#_____#______#____
____#______#_____#______#____
____#______#_____#______#____
____##____###___###____#_____
_____##################____
Happy Teddy Vear Day